Categories

Posts

चैराहे पर खड़े होकर बेचे ‘‘सत्यार्थ प्रकाश’’

महर्षि दयानन्द सरस्वतीकृत अमर ग्रन्थ ‘‘सत्यार्थ प्रकाश’’ कोटा महानगर के भीड़ भरे चैराहे चैपाटी बाजार में आर्य समाज जिला सभा कोटा के पदाधिकारियों ने 500 पृष्ठों का 50 रु. कीमत का सत्यार्थ प्रकाश मात्र 10/- रु. में आवाज लगा-लगाकार बेचा। आर्य समाज जिला के प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा माइक से सत्यार्थ प्रकाश की विशेषताएं बता रहे थे। ईश्वर का सच्चा स्वरूप ईश्वर के नामों की व्याख्या, समस्त मत मतान्तरों की विवेचना, आश्रम व्यवस्था आदि सत्यार्थ प्रकाश में है। इससे प्रभावित होकर मुस्लिम, सिख, छात्र-महिलाएं लाइन लगाकर सत्यार्थ प्रकाश खरीद रहे थे।

सिंधी समाज के गिरधारी पंजवानी को सत्यार्थ प्रकाश भेंट: संत कंवरराम साहेब के 74 वें वर्सी महोत्सव के अवसर पर आर्य समाज जिला सभा की ओर से समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल पंजवानी को आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने महर्षि दयानन्द रचित अमरगं्रथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया। इस अवसर पर गिरधारीलाल पंजवानी ने कहा कि आर्यसमाज असहयोग की सहायता करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *