Categories

Posts

वेद ईश्वरकृत हैं अन्यकृत नहीं, इसमें क्या प्रमाण हैं ?

प्रश्न: वेद ईश्वरकृत हैं अन्यकृत नहीं, इसमें क्या प्रमाण हैं ?

उत्तर: जैसा ईश्वर पवित्र, सर्वविद्यावित्, शुद्धगुणकर्मस्वभाव, न्यायकारी, दयालु आदि गुणवाला है वैसे जिस पुस्तक में ईश्वर के गुण-कर्म-स्वभाव के अनुकूल कथन हो वह ईश्वरकृत, अन्य नहीं। और जिसमें सृष्टिक्रम, प्रत्यक्षादि प्रमाण, आप्तों के और पवित्रात्मा के व्यवहार से विरुद्ध कथन न हो वह ईश्वरोक्त। जैसा ईश्वर का निर्भ्रम ज्ञान वैसा जिस पुस्तक में भ्रान्तिरहित ज्ञान का प्रतिपादन हो, वह ईश्वरोक्त। जैसा परमेश्वर है और जैसा सृष्टिक्रम रखा है वैसा ही ईश्वर, सृष्टि, कार्य, कारण और जीव का प्रतिपादन जिस में होवे वह परमेश्वरोक्त पुस्तक होता है। और जो प्रत्यक्षादि प्रमाण विषयों से अविरुद्ध, शुद्धात्मा के स्वभाव से विरुद्ध न हो, इस प्रकार के वेद हैं। अन्य बाइबिल, कुरान आदि पुस्तकें नहीं। इसकी स्पष्ट व्याख्या बाइबिल और कुरान के प्रकरण में तेरहवें और चौदहवें समुल्लास में की जाएगी।

-महर्षि दयानन्द सरस्वती
सत्यार्थ प्रकाश के अनमोल वचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *