Categories

Posts

शान्तिदेवी आर्य कन्या गुरुकुल सैनिक विहार, दिल्ली के नव निर्मित भवन का लोकार्पण

दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में सैनिक विहार आर्य समाज मन्दिर परिसर में विगत 4 वर्षों से आदिवासी क्षेत्र की कन्याओं के लिए कन्या गुरुकुल संचालित है। अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित इस कन्या गुरुकुल के लिए भवन का निर्माण पिछले 3 वर्षों से हो रहा था।

10 नवम्बर 2013 को रविवार को शान्तिदेवी आर्य कन्या गुरुकुल के नव निर्मित भवन का भव्य उद्घाटन  एवं लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। आर्य जगत् के तपोनिष्ठ संन्यासी स्वामी धर्मानन्द सरस्वती एवं साध्वी उत्मायती के पावन सान्निध्य में आचार्य जीववहर्न शास्त्री, आचार्य रामनिवास शास्त्री तथा आचार्य आनन्द प्रकाश नव निर्मित भवन का उद्घाटन करते महाशय ध्ार्मपाल जी साथ में हैं स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती एवं अन्य।

कन्याओं के चरण धोकर नव निर्मित भवन में प्रवेश कराते श्री मनोज आनन्द जी।

आर्य जी के संयुक्त ब्र२त्व में शालाकर्म यज्ञानुष्ठान्सम्पन्न किया गया। जिसमें सर्वश्री धर्मपाल गुप्ता, प्रवीण कोहली, मुकेश खुराना, सुनील गुप्ता, विंग कमा. वी.आर.के. कपूर, एवं श्री विनय अग्रवाल अवसर पर दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष आर्य नेता डा. योगानन्द शास्त्री जी का उद्बोधन सबके लिए प्रेरणादायक रहा। पूर्व विधायक डा.एस. वत्स, निगम पार्षद श्री देवराज अरोड़ा, श्री कमलकान्त शर्मा, श्री चमनलाल शास्त्री, रोशनलाल स्कूल की उपस्थिति ने कार्यÿम की शोभा बढ़ाई। गुरुकुलों के समृह् प्राचार्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी का सभी को सम्बोध्ान करा आशीष प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आर्य गुरुकुल रानी बाग एवं आर्य कन्या गुरुकुल सैनिक विहार के शास्त्री जी ने इस अवसर अपनी महती प्रसन्नता प्रकट की। समारोह के संयोजक श्री जोगेनर््ी खट्टर प्रभारी दिल्ली राज्य ने आगंतुक एवं सहयोगी सभी महानुभावों का कन्या गुरुकुल के संचालन में सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया। कार्यक्रम यजमान बने।

उद्घाटन समारोह में गुरुकुल के भव्य भवन निर्माण में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाशय धर्मपाल जी की अध्यक्षता में ब्र. राजसिंह आर्य जी ;प्रध्ाान, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभाद्ध ने अपने विचार रखे। भवन निर्माण में 35 लाख रुपये का विशेष सहयोग करने वाले श्री रामकृष्ण तनेजा जी की माता स्व. श्रीमती शान्तिदेवी जी के नाम समर्पित है। इस आहूजा, श्री शशिदŸा जेटली आदि राजनेता की गरिमामय उपस्थिति रही। गुरुकुल भवन हेतु जमीन दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्री सुदेश जी का भव्य अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर आर्य नेता श्री धर्मपाल आर्य, श्री विनय आर्य ;महामन्त्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभाद्ध, श्री सुरेनर््ी आर्य, श्रीमती उषा किरण आर्या, श्री राजीव आर्य, श्री सत्यानन्द आर्य सहित श्रीमती अंजलि कोहली, प्रिंसिपल एस. एम. आर्य पब्लिक अन्न दाता दानवीर श्री मनोज आनन्द जी ने कन्याओं के चरण प्रक्षालन के द्वारा कन्याओं का गृह-प्रवेश का सुन्दर आयोजन भी किया। महाशय धर्मपाल जी सहित सभी गणमान्य महानुभावांे ने श्रीफल तोड़कर भवन का उद्घाटन सम्पन्न किया। दिल्ली महानगर के सभी क्षेत्र के आर्य प्रतिनिधियों ने उŸारी पश्चिमी दिल्ली के सभी सदस्यों एवं अध्ािकारियों ने इस समारोह में कन्याओं को आशीर्वाद दिया। गुरुकुल की संचालिका माता प्रेमलता में सर्वश्री धर्मपाल गुप्ता, यक्षदŸा आर्य, मंजुला गोयल, कष्णादेवी सपरा, अंजना चावला, किशोर शर्मा, कमलेश नांगिया, ईश्वर देवी महता, वीरेनर््ी आर्य, श्रवण राज पुरोहित, संतोष कुमार, सुषमा चवला, भारती पसरीचा, सुमेधा आर्य, सरिता आर्या, नीरज आर्य, सुरेनर््ी चैधरी आदि अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित हुए। आर्य कन्या गुरुकुल सैनिक विहार की कन्याओं, आर्य गुरुकुल रानीबाग, आर्य वीर दल दिल्ली, आर्य गुरुकुल तिहाड़ ग्राम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *