Categories

Posts

आर्य प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मलेन, आर्य समाज मार्खम (कनाडा) में संपन्न

जैसा की आपको मालूम हे में लगातार कई सालो से आर्य नप्रतिनिधि सभा अमेरिका के सम्मलो में भाग लेता हु ,और इस वर्ष का उत्सव कनाडा  के टोरंटो शहर की मार्खम आर्य समाज में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया गया,और पहली बार भारत से कई विद्वानों ने भाग लिया जिनमे मुख्य आचार्या ज्ञानेश्वर जी (रोजर से ), स्वामी सम्पुर्नानद जी (करनाल ), आचार्या चन्देर्शेखर शास्त्री जी ,(देल्ली ))श्री राम सेवक जी (गुडगाँव से ) आचार्या बलबीर जी जी (रोहतक से) और पहली बार जो मेरे साथ गए चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी दयानंद चेयर  पीठ के अधकश आचार्या वीरेंद्र कुमार अलंकार जी (चंडीगढ़) और भाज्नोपेदाशक श्री नरिंदर जी (गुडगाँव) से और भी कुछ भारतीय आर्यजन इसमें शामिल हुए। और इन सबको अप निचे फोटोज मैं देख सकते हे और इस बार मैं इनके परवचन विस्तार में यहाँ न लिख कर इन सब की विडिओ बनाई ,इन सबके लिंक बनाकर भेजूंगा जो भी कोई इनके विचार सुन्ना चाहता हो हो कृपया लिखे अगले सप्ताह तक उन्हें भेज दूंगा ,लिंक बनाने के बाद ,

यहाँ यह भी बताना चाहूंगा की इस बार अभी तक के सम्मलोन जो भी हुए हे अभी तक की सबसे अधिक संख्या इस समेलन में थी किउंकि यहाँ के सथानीय आर्यजन ने भी काफी संख्या में भाग लिया और इस बार यह समेलन होटल में न होकर आर्य समाज मार्खम में हुआ जो मेरे हिसाब से पुरे विशव की सबसे बड़ी आर्य समाज हे जिसमे इस साथ एक हज़ार से भी जियादा आर्य जन बेथ सकते इस आर्य समाज के दोनों हॉल्स में ,और अगर आप इसका बनाने का ढंग देखंगे तो हेरान रह जायेंगे पूरी तरह वेदों के अनुरूप बनाया गया हे ,अगर आपको कभी मोका मिले तो जरुर देखना (,अभी जब मेने हमारे चंडीगढ़ आर्य समाज सेक्टर -2 7  के  मंत्री श्री राज कुमार इस आर्य समाज के बारे में बताया तो वेह कहने लगे मैं जरुर इस समाज में जरुए जाऊंगा और अभी वेह वह पहुँच भी गए हे ) और मैं इस उत्सव के बारे मैं मैं बता रहा था जो बहुत ही अच्छा रहा। और खास बात यह की इस बार हमने यहाँ पर भी 1 5 अगस्त को भी मनाया इसी आर्य समाज में और यहाँ के मिनिस्टर ने यहाँ पर तीनो तरह के झंडे फेहराये गए पहले कनाडा का फिर ओउम का और अंत में भारत का तिरंगा राष्ट्रीय गन के साथ।
इस सारे ऊत्सव का श्रय मैं यहाँ के अधिकारयों को देता हु जिन्हों ने बहुत ही मेहनत के साथ इनको कामयाब बनाया खासकर आर्य समाज मार्खम के श्री मूल राज जी सेठी जो इस उत्सव के संयोजक थे और उनकी पूरी टीम जिनके नाम में यहाँ नहीं लिख रहा हु और खासकर यहाँ इस आर्य समाज के परधन श्री सुदेशन बेरी जी जी मंत्री जी और श्री अमर एर्री जी अदि , और यह भी बता दू आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के प्रधान श्री सतीश गुपता जी ने बताया की अगला उत्सव न्यू जर्सी अमेरिका में जुलाई 2014 के अंत में होग.
मैं जियादा  न लिखता हुआ यही कहूँगा आप जरुर इसमें भाग ले और निच्घे कुछ फोटोज भेज रहा हु इसका भी आनंद ले. गलतियों के लिए माफ़ करदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *